छात्रा पलक वर्मा ने संभाल विकास खंड अधिकारी का कार्यभार
बलरामपुर। शासन के मिशन शक्ति पांचवें चरण कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट स्कूल की छात्रा पलक वर्मा को एक दिन का विकासखंड अधिकारी बनाया गया। बेटी को ब्लॉक के ज्वाइंट बीडीओ सुनील आर्य ने स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। विकास से जुड़े हुए कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
तुलसीपुर विकासखंड कौवापुर के जॉइंट बीडीओ सुनील आर्य ने छात्रा को बीडीओ के कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार ग्रहण कराया एक दिन के बनी बीडीओ छात्रा ने विभागीय कर्मचारी एवं विकास से संबंधित जानकारी ली। ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठककर विभागीय कार्यों की बारीकियां से अवगत हुई है बीडीओ बनी छात्रा ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के रूपरेखा के बारे में जानकारी ली। इसके साथ-साथ तीन शिकायतों का निस्तारण भी किया। जिसमें अशोक सोनकर राशन ने कार्ड से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया। उसको संबंधित को अवगत कराकर निराकरण करने का निर्देशन दिया। साथ ही आयशा ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। उसको तत्काल सचिव का अवगत कराकर निस्तारण करने का आदेश दिया। जॉइंट बीडीओ सुनील आर्य ने कहा कि शासन की मिशन शक्ति अभियान की पांचवें चरण की पहल सराहनीय है ऐसी व्यवस्था सी केवल बेटियों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी बल्कि उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा उन्होंने कहा की बचपन से ही छात्राओं को अधिकारी बनने के लिए सिविल सेवाओं की तैयारी में मन लगेगा 1 दिन के लिए बनी विकासखंड अधिकारी छात्र को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए निर्देशित किया है।
केएल यादव