महराजगंजउत्तर प्रदेश

केन्द्रीय मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, लोगों से जुड़ने की अपील ।

महराजगंज । पनियरा विधान सभा के नटवा जंगल में भाजपा के नेताओं और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में, सर्वसमाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया था, जिसमें पंकज चौधरी और क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने मिस्ड कॉल के माध्यम से दर्जनों लोगों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने बताया कि यह सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के सिद्धांत पर कार्य कर रही है और किसी भी भेदभाव के बिना पारदर्शी तरीके से समाज के सभी वर्गों का चहुंमुखी विकास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है । क्योंकि अपराधियों को या तो जेल में बंद कर दिया गया है या वे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।पंकज चौधरी ने “डबल इंजन” सरकार के लाभों पर भी जोर दिया, जिसमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, मकान, शौचालय, और पेंशन जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को बिना किसी भेदभाव के पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं का 100% लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है । और बिचौलियों का हस्तक्षेप समाप्त कर दिया गया है, जो पहले लाभार्थियों के हिस्से का बड़ा हिस्सा ले लेते थे। केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा कि यह सदस्यता अभियान भाजपा सरकार की नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने और पार्टी को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।कार्यकर्त्ता प्रत्येक लाभार्थी के पास पहुंचकर उनसे संवाद स्थापित करे और उन्हे पार्टी से जोड़कर भाजपा परिवार का हिस्सा बनाये। इस दौरान श्यामदेउरवा मंडल अध्यक्ष जयहिंद सिंह, सुनील सिंह, राधेश्याम सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह, बशिष्ठ सिंह और नंदू दूबे मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}