महराजगंजउत्तर प्रदेश
किसान गोष्ठी में नैनो उत्पाद पर जोर ।

महराजगंज ।लक्ष्मीपुर महुआ अडडा में मंगलवार को बी पैक्स द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया है।जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको जिला प्रवंधक राजेश मौर्या ने किया।किसानो को संबोधित करते राजेश मौर्य ने कहा कि आज देश में नैनो डीएपी व नैनो यूरिया ने अलग पहचान बना लिया है।जिसके साथ सागरिका बोरान सहित अनेक उत्पाद इफको के तरफ से किसानो के लिए तैयार किया है।यदि किसान इसका उपयोग करे तो कम लागत में अच्छी पैदावार ले सकते है।इस दौरान एडीसीओ रवि श्रीवास्तवा,सचिव सुधाकर मिश्र,जनार्दन पटेल,अशोक यादव,रोहित यादव,कमला,सूर्यनारायण,तुलसी,रमजान,विनोद पटेल सहित काफी लोग मौजूद रहे।