101 कास्तकारों का वरासत कराकर खतौनी दिया गया: डीएम
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में वरासत अभियान के अन्तर्गत विगत 7 दिन में दर्ज किये गये वरासत में 101 कास्तकारों का वरासत कराकर निःशुल्क खतौनी का वितरण किया। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वरासत अभियान में दर्ज समस्त वरासत की निःशुल्क खतौनियों का वितरण जनप्रतिनिधि के उपस्थित में करायेंगे।
शासन द्वारा अतिमहत्वपूर्ण योजना एग्री स्टैक में 22 सितम्बर 2024 को प्रदेश में जारी टाप 20 की सूची जनपद जौनपुर के 10 लेखपालों को स्थान प्राप्त हुआ है जिसमें से 5 लेखपाल तहसील सदर के क्रमांक 3 पर नीलेश सिंह, कमांक 6 पर पुष्पराज मौर्या, क्रमांक 8 पर दीपक उपाध्याय, क्रमांक 9 उमेश यादव, व क्रमांक 13 पर अंकित सरोहा को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंगवस्त्रम व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने दैवीय आपदा के अन्तर्गत दो लाभाथियों आशा देवी पत्नी सुरेन्द्र यादव निवासी सतलपुर, सरिता देवी पत्नी दिनेश कुमार निवासी इजरी को मु0 400000 (चार लाख) चेक वितरण किया। विशेष अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी पवन सिंह के पर्यवेक्षण में तहसीलदार सौरभ कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार नितीन सिंह, राजस्व निरीक्षक अखिलेश पाठक, संजय सिंह, राम विशाल, संजय तिवारी, मुन्नी लाल यादव सहित लेखपालों द्वारा कार्य को पूर्ण कराया गया।