हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस ।

धानी । ब्लॉक में गुरुवार को रामनाथ पब्ल्कि जूनियर हाई स्कूल मधनपुरवा नौसागर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र सिंह यादव एवं शिवपुजन गुप्ता,तथा भदई प्रजापति, ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र के माध्यम उनकी ने प्रज्ज्वलित पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र सिंह यादव व शिवपुजन तथा भदई ने शिक्षा के क्षेत्र में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के योगदान को वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता को स्पष्ट किया। और छात्राओं ने क्लास में मानीटर में करने वाले आशीषा, शशिकला,कनक,आदित्य,अभिषेक,सत्वान,गणेश इन छात्रों को भी कॉपी कलम पुष्कार देकर सममनित किया, भाषण के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर रामनाथ पब्ल्कि जूनियर हाई स्कूल मधनपुरवा नौसागर महाराज गंज के समस्त प्राध्यापक चन्द्र्शेखर गुप्ता,अध्यापक चन्द बदन ,विशाल यादव,मोनिका,शकुंतला ,सुंडैला,अंजू आदि लोग उपस्थित रहे।
बीरेन्द्र यादव की रिपोर्ट