सीएमओ ने बाढ़ प्रभावित गांवो का लिया जायजा
*कुशीनगर।* बीते दिनों नेपाल से गंडक नदी में काफी पानी आ जाने से खड्डा तहसील क्षेत्र के कई गांवों में पानी आ गया। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित है
बाढ़ पीड़ितों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राजस्व विभाग के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगी हुई है। जो बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री और दवा उपलब्ध करा रही है। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने बाढ़ प्रभावित कई गांवों का जायजा लिया। बाढ़ पीड़ितों के लिए जगह जगह स्वास्थ्य टीम लगा दी गयी है।
सीएमओ ने बताया कि वह खुद बाढ़ प्रभावित गांव सालिकपुर, महदेवा, नौरंगिया के पास बंधे पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बाढ़ प्रभावित गांव महदेवा में घर घर जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना तथा लोगों को दवा उपलब्ध कराई। शिवपुर गांव के लिए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल मोबाइल टीम भेजी। मेडिकल टीम गांव में डेरा डाल कर सभी की जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रही है। गांव में जहां पानी उतर रहा है वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। पीने वाले पानी में क्लोरीन डालकर पीने के लिए बाढ़ पीड़ितों को क्लोरीन की गोली दी रही है।
बाढ़ प्रभावित इलाके के बाढ़ पीड़ितों की सेवा में 108-102 तथा एएलएस एंबुलेंस क्रियाशील है। बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को हर संभव सहयोग किया जा रहा है। लोगों को पानी कीचड़ से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वच्छ पेयजल का सेवन करने, मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए भी लोगों को बताया जा रहा है ।
सीएमओ ने कहा कि जिन गांवों में बाढ़ का पानी उतर रहा है, वहां संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में संक्रामक रोग फैलने से रोकने के लिए उस क्षेत्र के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को एलर्ट मोड में रहने की निर्देश दिया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाके के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गयी है।
—–
एंटीस्नैक वेनम और एंटी रेबीज के टीके उपलब्ध
बाढ़ आने से जहरीले सांप और कीड़े निकल आते हैं । ऐसे सर्पदंश से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नैक वेनम तथा एंटी रेबीज के टीके उपलब्ध है। दवाओं की भी कमी नहीं है ।