सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च, फिर भी सब जगह गंदगी ।
निचलौल । जहां स्वच्छता के नाम पर कई अभियान चला रही है। लोगों को जागरूक कर रही है तथा ग्राम पंचायतों को इसके लिए लाखों रुपए दे रही है। ताकि हर जगह साफ सफाई रहे, लेकिन ग्राम सभा बैठवलिया में इन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत में अगस्त माह में चुना के नाम पर 52000 हजार का भुगतान, अगस्त माह में ही 51000 हजार का ठेला मरमत, आदि समान के नाम पर निकासी तथा जुलाई माह में 49890 रूपये का भुगतान में ठेला, बेलचा आदि समान का भुगतान किया गया। गांव में एक ही सफाईकर्मी तैनात होने से गांव में सफाई नही हो पा रही।सफाई के नाम पर तमाम समान का भुगतान निकासी किया गया ।ग्रामीण ने नाम छुपाते हुए कहा कि गांव में न तो कोई चुना का छिड़काव हुआ ना ही मच्छर से बचाव के लिए को दवा का छिड़काव किया गया। लेकिन सफाई कार्य के नाम पर एक ही माह अंतराल में दो लाख का भुगतान हुआ पर सफाई व्यवस्था ठीक नही । जुलाई माह में 9000 हजार का नया ठेला खरीदा गया। फिर अगस्त में ठेला मरमत के नाम पर 4500 रु निकासी किया गया। ग्रामीण प्रभाकर ने आरोप लगाया की सफाई के नाम पर हर महीना पचास हजार का भुगतान प्रधान द्वारा कराया जाता लेकिन सामान का कुछ पता नहीं चलता । नाही ग्राम सभा में स्वच्छता सफाई का सामान दिखता प्रधान व सचिव के मिली भगत से सफाई के नाम पर हर महीना 50000 का फर्जी भुगतान कर सामान दिखाकर भुगतान कर लिया जाता और गांव में सफाई के नाम पर कोई सामान नहीं मिलता।इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी विनय पांडे ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।