शिरडी साईं धाम मुम्बई में रामकोला के साईं भक्तो को किया गया सम्मानित

रामकोला/ कुशीनगर बिगत दिनों स्थानीय जनपद के रामकोला नगर से साईं भक्तों का भी जत्था 151की संख्या में शिरडी साईं धाम मुम्बई आदि धार्मिक स्थल का दर्शन हेतु साईं भक्त घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में गया है जो बिगत कई बर्षो से जाता है शिरडी साईं धाम मुम्बई पहुंचने पर घनश्याम जायसवाल सहित सभी भक्तों को संस्थान के संयोजक नंदूगोदकर के तरफ से साईं भक्त सम्मान के रूप में सम्मानित किया गया इसमें रामकोला स्टेट के प्रतिष्ठित स्वर्गीय भगवन्त गोविंद राव के पुत्र बंधू रानी साहिबा श्री मती नीता गोबिंद राव पत्नी श्री विनोद गोबिंद राव व मंजू जायसवाल राजू शुक्ल बाराणसी घनश्यामयादव आशीष चौधरी बिकास जायसवाल विवेक जायसवाल चून्नू मिश्रा प्रमोद तिवारी फ़कीर बाबा नन्दू कुशवाहा समस्त साईं परिवार को सम्मानित किया गया तथा अंग बस्त्र चुनरी प्रसाद स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया