जिला पोषण समिति और निपुण भारत की डीएम ने की बैठक ।
महराजगंज ।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति और निपुण भारत की बैठक संबंधित विभागों के साथ की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले निपुण भारत की समीक्षा करते हुए नैट निपुण असेसमेंट टेस्ट के विषय में कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की छात्राओं का प्रदर्शन अपेक्षित न होने पर असंतोष व्यक्त किया और खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बिंदु की समीक्षा करते हुए प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नैट में जिन विद्यालयों में सर्वाधिक संख्या में डी व ई श्रेणी में बच्चे मिले हैं । उन विद्यालयों में एआरपी के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारें। नैट में प्रगति खराब होने और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल विजिट में शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, स्कूल विजिट में खराब प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोगों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि स्कूल भ्रमण में सर्वाधिक खराब प्रदर्शन करने वाले 05 एआरपी को स्पष्टीकरण जारी कर जवाबदेही तय करें।पोषण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी में खराब संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर सीडीपीओ घुघली, निचलौल और सिसवा को चेतावनी निर्गत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुसहर क्षेत्र में स्थापित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को जिला प्रशासन की ओर बच्चों के बैठने के लिए बसंत पंचमी के अवसर पर बेंच उपलब्ध कराने की बात भी कही।बैठक में सीएमओ डॉ नीना वर्मा, डीसी मनरेगा करुनाकर अदीब, पीडी डीआरडीए राम दरश चौधरी, डीपीओ दुर्गेश कुमार, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।