लक्ष्मीपुर ब्लाक से जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र मिलना कठिन,सीडीओ से लगाई गुहार
महराजगंज ।लक्ष्मीपुर सरकार द्वारा गांव के विकास व ग्रामीणों की समस्या निराकरण को लेकर विकास खंड स्तर पर अनेक कर्मचारी तैनात किए गए है।लेकिन इन कर्मचारियो के रवैए से आम लोगो आए दिन कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।इसका जीता जागता उदाहरण बनर्सिहा कला निवासी वेवा महिला गीता का है।जो तीन माह से मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटक रही है।कोई सुनने वाला नही है।मामले को लेकर पीड़िता ने सीडीओ से गुहार लगाई है।
बनरसिहा कला निवासी गीता देवी ने बताया कि मेरे पति की तीन माह पहले दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे लेकर गोरखपुर अस्पताल जा रही थी।जिनकी रास्ते में मृत्यु हो गई।कर्म के बाद मै मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए प्रतिदिन ब्लाक का चक्कर लगा रही हू।तीन माह बाद सभी रिपोर्ट लगकर तैयार हो गया।बुधवार को सचिव द्वारा फोन कर मुझे बुलाया गया।प्रमाणपत्र के लिए लगाए गए सभी रिपोर्ट के कापी को फाड़कर फेक दिया।और डाटकर ब्लाक से भगा दिया।जिसे देकर पीड़िता ने सीडीओ महराजगंज से फोन कर गुहार लगाई है।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नही था।जल्द ही महिला को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।