बलरामपुरउत्तर प्रदेश

राजकीय आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड पचपेड़वा में राजकीय पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुर विश्राम, आईटीआई विशुनपुर विश्राम एवं निर्माणाधीन पीएचसी इमलिया कोडर का औचक निरीक्षण किया गया।राजकीय पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा- 11 की छात्राओं से वार्ता की तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।उन्होंने विद्यालय के किचन ,मेस का निरीक्षण किया । मेनू के अनुसार छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ के पास आईडी कार्ड हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। विद्यालय परिसर में समुचित साफ सफाई का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने आईटीआई विशुनपुर विश्राम का निरीक्षण किया एवं विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण दिए जाने का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान टाटा मोटर्स द्वारा नवनिर्मित क्लास का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके उपरांत उन्होंने इमलिया कोडर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया , पीएचसी का कार्य लगभग पूर्ण पाया गया। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया की शीघ्र हैंडओवर लेते हुए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करते हुए पीएचसी का संचालन करे, जिससे की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाउपलब्ध हो सके।

के एल यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}