महोत्सव के दृष्टिगत पुलिस लाइन और जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महराजगंज महोत्सव के दृष्टिगत पुलिस लाइन और जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन को देखा और मैदान में मौजूद पानी को निकालने का निर्देश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया और महोत्सव स्थल पर चल रही तैयारियों को देखा। उन्होंने तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी तैयारियां हर हाल में कल तक पूर्ण कर लें। उन्होंने नगर पालिका को परिसर को पूरी तरह साफ–सुथरा करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बैरिकेडिंग को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बैरिकेडिंग मजबूत रखें। साथ ही पार्किंग को लेकर भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।