पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत,एक युवक की मौत।
प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट
परतावल ।शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चन्द्रोली मोड़ पर पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गयी । मोटरसाइकिल चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा पीछे बैठा युवक घायल हो गया।
कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शितलापुर के रहने वाले महेश गुप्ता का पुत्र आशुतोष गुप्ता 19 वर्ष गोरखपुर में रहकर पढ़ाई करता था सुबह 7 बजे अपने घर शितलापुर सिसवा बाजार से मोटरसाइकिल से अपने साथ गांव के रहने वाले युवक छोटू यादव 16वर्ष को बैठाकर गोरखपुर के लिए निकला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चन्द्रोली मोड़ पर पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें आशुतोष गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता का मौके पर ही मौत हो गई । तथा उसके साथ बैठा युवक छोटू यादव घायल हो गया।आपको बताते चलें कि मृतक युवक चार बहनों में इकलौता लड़का था।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।