नशा मुक्त अभियान को लेकर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ ।

ठूठीबारी । महराजगंज एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में दिन बुधवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्र ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ नशे से दूर रहने के लिए ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम को शपथ दिलाई । थानाध्यक्ष ने नशे से होने वाली शारीरिक मानसिक हानियों के बारे में बताया । नशा व्यक्ति के सामाजिक ,आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है । नशा से दूर रहने के लिए हम सभी को एक दूसरों से प्रेरित करना है । पुलिस कर्मियों ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर नशा सेवन न करने के लिए शपथ ली गई । इस पहल से पुलिस विभाग नशामुक्ति समाज के निर्माण में अपनी भूमिका को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है और समाज मे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैला रही है । नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है ।
