बजाज चीनी मिल इटई मैदा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

बलरामपुर । विकास खण्ड श्रीदत्तगज में स्थित बजाज चीनी मिल इटई मैदा उतरौला में नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन देव आई हॉस्पिटल उतरौला के सौजन्य से किया गया है। जिसमें करीब 200 कर्मचारियों के आंखों की जांच की गई।
नेत्र शिविर का उद्घाटन इकाई प्रमुख राकेश यादव ने किया।
देव हॉस्पिटल उतरौला के आई सर्जन अरुण कुमार पाठक ने इस अवसर पर आंखों की बीमारी से संबंधित उपचार तथा इलाज के बारे में लोगों को जागरूक भी किया डाक्टर पाठक ने कहा कि आंखों का नियमित चेकअप कराया जाना चाहिए ताकि बड़ी समस्या आने से पहले इसका इलाज हो जाना चाहिए।उन्होंने यह भी बताया कि मोतिया बिंद का इलाज एवं उपचार बेहद आसानी से उतरौला में भी उपलब्ध है। इस अवसर पर गन्ना महा प्रबंधक आर पी शाही ,इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह ,प्रोडेक्शन विभाग के राघवेंद्र श्रीवा स्तव,एच आर के हेड बृजेश कुमार, डॉक्टर विक्रमादित्य प्रधान, फाइनेस विनोद सिंह,के पी सिंह,शाहिद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
असगरअली/के एल यादव की रिपोर्ट