प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय भ्रमण 27 से
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दो दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार 27 सितंबर को कुशीनगर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दिया। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे जनपद की सीमा में प्रवेश करेंगे जहां पार्टी द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। अपराह्न 12:30 बजे पथिक निवास कुशीनगर में कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात 1:15 बजे रविन्द्र नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित परिचयात्मक बैठक को सम्बोधित करेंगे। फिर अपराह्न 02 बजे पडरौना देहात मण्डल के जंगल कुरमौल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता शिविर में सम्मिलित होकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएंगे। और सांय 8 बजे पडरौना नगर के नौका टोला दलित बस्ती में पार्टी द्वारा आयोजित सहभोज में सम्मिलित होने के बाद रात्रि विश्राम के लिए पथिक निवास कुशीनगर प्रस्थान करेंगे।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट