प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन ।
परसामलिक ।नौतनवा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर व बभनी में
दिन मंगलवार को प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी से अवगत कराने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को नई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने योजना के तहत आवेदन भी किया।गोष्ठी में पहुंचे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना में पात्रों को लाभ मिलेगा, अपात्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के पहले आवास के लिए लाभार्थियों के पात्रता में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले 13 मानकों के आधार पर पात्रता का चयन किया जाता था जिन्हें घटाकर अब 10 मानक कर दिए गए हैं।इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश मद्धेशिया, संजय पांडेय, ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान भोलेंद्र मिश्रा, रोजगार सेवक कृष्ण देव त्रिपाठी, गिरजा शंकर पाण्डेय, कपिल देव भीरू चौधरी आदि मौजूद रहे।