महराजगंजउत्तर प्रदेश
नेशनल हाईवे पर पलटी एम्बुलेंस बाल -बाल बचे चालक व एमटी

पनियरा -परतावल मार्ग एन एच 328 बीएमसीटी मार्ग पर पनियरा आरा मशीन के सामने अनियंत्रित 108 एम्बुलेंस गड्ढे में पलट गई। चालक व एमटी बाल बाल बचे।
समाचार के अनुसार बुधवार को सुबह करीब छः बजे 108 एम्बुलेंस यूपी 32इजी 5018 पनियरा से रेफर केस जिला अस्पताल महाराजगंज लेकर गया था। वापस आते समय यह हादसा हुआ गनीमत रहा कि एम्बुलेंस के किनारे कोई राहगीर या वाहन नहीं था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता। जैसे ही एम्बुलेंस सड़क के किनारे पलटा लोगों की भीड़ जुट गई और सभी लोग एम्बुलेंस चालक को बताने लगे कि यह एम्बुलेंस चालक कहीं नसें की हालत में रहा होगा नहीं तो ऐसी घटना नहीं घटती। एम्बुलेंस को जेसीबी की मदद से उठाया गया और सुरक्षित अस्पताल पर पहुंचाया गया।