नवजात के मृत्यु को लेकर निजी अस्पताल में हंगामा,संचालक को पीटा ।
महराजगंज ।पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कस्बे में एक नवजात के मृत्यु को लेकर एक निजि चिकित्सालय पर स्वजनो ने जमकर हंगामा किया।जहा अस्पताल संचालक को पीटा भी सूचना पाकर पहुची चौकी पुलिस ने मामले को शांत कराया।देवपुर निवासी अब्दुल रहमान अपने पत्नी को प्रशव को लेकर लक्ष्मीपुर में एक सिद्धी विनायक अस्पताल में भर्ती कराया जहा रविवार को महिला ने दो बच्चो को जन्म दिया।दो दिन बाद स्वजनों ने प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी करा लिया।वही बुद्धवार को अचानक एक बच्चे की हालत खराब हो गई। जिसे लेकर स्वजन पीपीगंज एक अस्पताल में भर्ती कराया।जहा कुछ देर बाद नवजात की मृत्यु हो गई।घटना के बाद आक्रोशित स्वजनो ने लक्ष्मीपुर सिद्धीविनायक अस्पताल पहुचकर जमकर हंगामा किया।और संचालक को पीट दिया।वही स्वजनो ने बताया कि अस्पताल मानक के अनुरूप नही था।जिसे लेकर लापरवाही हुई है।इस संदर्भ अधीक्षक सीएचसी लक्ष्मीपुर डा 0 विपिन कुमार शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।