कुशीनगरउत्तर प्रदेश

नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5.62 लाख जाली नोट के साथ दस गिरफ्तार

कुशीनगर।* पुलिस ने जाली नोट खपाने के वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, जाली नोट बदल कर जुटाए गए 1.10 लाख रुपये नकद, नेपाली मुद्रा, 8 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, दस तमंचे, जिंदा कारतूस, चार सुतली बम व दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयी हैं। गिरोह भारत के अलावा नेपाल में भी जाली करेंसी खपाता था। तमकुही राज तहसील क्षेत्र में विवादित जमीनों पर लोगों को डरा धमका कर कब्जा करता था। अपराध की कमाई से संपत्तियां बनाते थे।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संतोष मिश्र ने यह जानकारी दी। बताया कि जिले में जाली करेंसी चलाने वाले गिरोह का इनपुट मिला था। तमकुहीराज, सेवरही, तरया सुजान व साइबर थाने की संयुक्त टीम ने इनपुट के आधार पर गिरोह के गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी। जल्द ही इन सबकी गतिविधियां नजर में आ गयीं। संयुक्त टीम ने इसके बाद छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी में गिरोह के सभी दस सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। इस दौरान पुलिस से बचने को तीन बदमाश मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो तीनों खुद ही गिर घायल हो गए। तीनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। उनके कब्जे से 5 लाख 62 हजार के जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित की गयी भारतीय मुद्रा 1 लाख 10 हजार रुपये नगद, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार रुपये मुद्रा नगद, 10 नाजायज तमंचे, 30 अदद जिंदा कारतूस, 12 फायरशुदा खोखा कारतूस, 4 सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 मोबाइल फोन, 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व 8 अदद लैपटॉप व अपराध में प्रयुक्त 2 लक्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया गया।

 

नसल्ल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}