महराजगंजउत्तर प्रदेश
Trending

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हुई आवश्यक बैठक

महराजगंज । विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़रीकला के समीप स्थित एक मैरेज हाल में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें आस्था संस्था की मिशन शक्ति 5 : 0 ओर से चलाई जा रही नारी सशक्तिकरण योजना के तहत फाउंडर शालिनी अग्रवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । उन्होंने कहा कि हर नारी को अपने अधिकार के बारे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए । जिससे कि वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके । आगे उन्होंने कहा कि आप सब अपने – अपने गांव में महिलाओं एवं किशोरियों को समझाएं कि सुरक्षा के साथ ही सिलाई – कढ़ाई,ब्यूटीशियन एवं मेहंदी ट्यूशन आदि कार्य के माध्यम से वे सभी सशक्त हो सकती हैं ।
इस बैठक में सीडीपीओ मिठौरा राजेन्द्र कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फेश कैप्चर एवं एएनसी तथा वजन व टीएचआर की समय से फीडिंग करना सुनिश्चित करें । अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होना तय है । इसके अलावा 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह जो 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा , इस खास कार्यक्रम के बारे मे उन्होंने विस्तार से जानकारी दिया । इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार,सीएम फेलो चन्द्रजीत वरुण,यूनिसेफ के रवीन्द्रनाथ मिश्रा,दीपू कुमार, सत्येन्द्र पटेल,सीता मणि गुप्ता, कमलेश मिश्रा,किरन शर्मा,सुबाषनी देवी,सुनीता शर्मा सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहीं ।

( मनोज पटेल की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}