पुलिस टीम ने दो ट्रकों में क्रूरतापूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे कुल 49 गोवंशों को किया बरामद

जुबैर अहमद की रिपोर्ट
*जौनपुर*-/ डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरईपार चौराहा कस्बा मछलीशहर से ट्रक नं0 UP61L 1587 से कुल 18 राशि गोवंश तथा ट्रक नं0 UP61T 2599 से कुल 31 राशि गोवंश बरामद किया गया। दोनों ट्रकों को पुलिस टीम द्वारा रुकवाने पर ड्राइवर पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से काफी तेजी से गाड़ी लेकर आए, कुछ दूर जाने के उपरान्त दोनों गाड़िया खड़ी कर ड्राइवर व खलासी अन्धेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। बरामद गोवंशों में से क्रूरतापूर्वक बंधें होने के कारण दो गोवंश मौके पर मृत पायी गयी है। बरामद गोवंश तथा ट्रकों को थाना परिसर में लाकर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-203/23 धारा-307 IPC 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया। बरामद गोवंशों का पशुचिकित्साधिकी से चिकित्सकीय परीक्षण कराकर सुपुर्दगी की कार्यवाही की जा रही है तथा मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
*बरामदगी विवरण-*
1.ट्रक नं0 UP61L 1587 से कुल 18 राशि गोवंश
2.ट्रक नं0 UP61T 2599 से कुल 31 राशि गोवंश
*पंजीकृत अभियोग-*
1.मु0अ0सं0 203/23 धारा 307 IPC 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधिनियम
*गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम-*
1.श्री यजुवेन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना मछलीशहर।
2.उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार यादव, उ0नि0 श्री सैय्यद हसन जाफर रिजवी, उ0नि0 श्री चन्द्रमा राम थाना मछलीशहर।
3.का0 हरखनाथ यादव, का0 नीरज कुमार, का0 योगेश कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर थाना मछलीशहर।