महराजगंजउत्तर प्रदेश
ट्रेन के चपेट आने से युवती की मौत ।
घुघली । थाना क्षेत्र के गोरखपुर –नरकटियागंज रेल मार्ग पर एक लड़की का शव मिलने से कोहराम मच गया। सूचना मिलते घुघली चौकी प्रभारी मौके पर पहुँच कर शव का पहचान कराया गया तो पता चला मृतका का नाम निधि गौड पुत्री रोगी गौड निवासी भुवना पहचान के रूप में हुई लड़की कि उम्र करीब 19 वर्ष है मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा
विधिक कार्यवाही की जा रही है ।