कुशीनगरउत्तर प्रदेश
खोये हुए 130 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त जनशिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा कुल 130 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई, बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल क़ीमत लगभग 30,00,000/- रुपये (30 लाख रुपये) है। बरामद मोबाइल सेटों को गुरुवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट