महराजगंजउत्तर प्रदेश
खेत से किसान का मोटर पंप चोरी ।
महराजगंज । लक्ष्मीपुर कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा निवासी विधिभूषण चौबे का मोटर पंप मंगलवार की रात्रि चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।थाने को तहरीर में पीड़ित ने लिखा है कि मेरा फसल पानी के अभाव में सूख रहा था।जिसे लेकर मैने घर के सौ मीटर के बगल वाले खेत में मोटर पंप सिचाई के लिए लगाया था।जब रात्रि बिजली आई तो मोटर का स्विच आन करने पहुचा तो उस जगह से मोटर पंप गायब था।यदि जंगल गुलरिहा मोटर पंप की चोरी की बात करे तो आए दिन ऐसे मामले प्रकास में आते रहते है।इस संदर्भ थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।