
महराजगंज । पुलिस व एसएसबी टीम की संयुक्त टीम ने दिन रविवार देर शाम को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के खेप के साथ तीन अभियुक्त कर लिया ।
बतादे कि ठूठीबारी थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिन रविवार देर शाम को पुलिस टीम के उ0नि0 विक्की कुमार मय हमराह उपनिरीक्षक बब्बन प्रसाद वर्मा तथा कांस्टेबल बलवंत यादव व हस्बुल तलब हमराह कांस्टेबल मृत्युंजय तिवारी व एसएसबी टीम के एस०एस०बी० कैम्प ठूठीबारी से आई.एन.एस. अभय कुमार यादव , एस आई जीडी पासो क्यापॉओमाई, ए एस आई जीडी मनोज कुमार,एचजीडी रामधनेश यादव व सि.टी जीडी देवेंद्र कुशवाहा द्वारा भारत नेपाल बार्डर पर संयुक्त रुप से गस्त करते हुए चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना पर राजाबारी बगीचे से तीन नफर अभियुक्तगण के पास से नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त की पहचान सूरज कुमार खरवार पुत्र उदयभान खरवार निवासी आदर्शनगर ठूठीबारी, थाना ठूठीबारी, उम्र 25 वर्ष,चेतनारायण चौधरी पुत्र ठेकराज चौधरी निवासी भागड़ा, थाना बासा, जिला नवलपरासी, नेपाल राष्ट्र, उम्र 36 वर्ष व कुलनारायण पुत्र अनिरुद्ध थारु निवासी भागड़ा, थाना बासा, जिला नवलपरासी, नेपाल राष्ट्र, उम्र 42 वर्ष पहचान हुआ । बरामदगी में बुप्रेनॉर्पहिन इंजेक्शन के 142 एनओएस ,प्रोमेथेजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन 137 एनवोएस , नाइट्राजेपाम टेबलेट्स आईपी 10 एमजी के 161 टेबलेट, प्राक्सीको स्पास केप्सूल 718 टेबलेट्स, स्पस्मो प्रोक्सिवोंन प्लस केप्सूल के 105 टेबलेट्स, पीएवोन स्पास प्लस केप्सूल 680 व प्रोक्सिमेक स्पास केप्सूल के 951 टेबलेट्स व बरामदशुदा 2,83,030 नेपाली रुपयें व 2960 भारतीय रुपयें तथा वाहन संख्या लु 3343618 बजाज पल्सर 220 तथा वाहन संख्या लु 414122 सुजकी कम्पनी की इंटरुडर की बरामदगी कर उक्त तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया । वही फर्द बरामदगी एवं गिरफ्तारी प्रपत्र के आधार पर थाना स्थानयी पर मु0अ0सं0 124/25 धारा 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


