शिक्षामित्रों की बैठक सम्पन्न ।
मिठौरा ।ब्लाक सभागार मिठौरा मे शिक्षा मित्र संगठन की ब्लाक इकाई मिठौरा की एक आवश्यक बैठक ब्लाक अध्यक्ष दिलीप मणि पाण्डेय की अध्यक्षता मे किया गया। मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष राधेयाम गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा अगर 30 अगस्त के पहले हमारे मांगो पर विचार विमर्श नहीं किया गया तो आने वाले 5 सितम्बर को लखनऊ की धरती पर हम लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। निशा चौरसिया ने महिला शिक्षा मिलो को लखनऊ जान के लिए प्रेरित करते हुये कहा महिलाये भी किसी से कम नही है हम शिक्षा मित्र साथियो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। दयानन्द पेटल ने शासन को चेतावनी देते हुये कहा समय रहते हुए सरकार हमारी भांगो को मान लें। नहीं तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर आलोक पाण्डेय, कमलेश पटेल, बृजेन्द्र पाउन सन्तोष पांडेय, नीलम, सिन्धु तिवारी, राकेश मणि त्रिपाठी आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
मनोज पटेल की रिपोर्ट