बलरामपुरउत्तर प्रदेश

वृद्धा अवस्था पेंशन सत्यापन शिविर आयोजित

बलरामपुर। वृद्धा अवस्था पेंशन सत्यापन शिविर का आयोजन विकास खण्ड सभागार में आयोजित की गई जिसमें विकास खण्ड के 99 ग्राम पंचायत के पेन्सन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के आधार कार्ड बैंक पासबुक इत्यादि सहित कुछ पुराने पेन्सन धारियों की मृत्यु उपरान्त पेन्सन न कटना कुछ गलती से त्रुटि पूर्ण कटने जैसे तमाम पेन्सन सम्बन्धी निराकरण हेतु इस कैम्प का मुख्य उदेश्य था जो गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू के प्रयास से दो दिनों तक चलने वाले इस कैम्प विभिन्न समस्याओं का स्थाई समाधान हेतु खण्डविकास अधिकारी धनन्जय सिंह व मुख्य अतिथि रवि वर्मा चेयरमैन पचपेड़वा विशिष्ट अतिथि नन्दकुमार पाण्डेय अध्यक्षता में लगे शिविर में मंगलवार को लगभग 48 लाभार्थियों के पेन्सन सम्भन्धी दुरुस्तीकरण कार्य किया गया बताते चले दो दिन तक चलने वाले इस कैम्प के आयोजन समाजकल्याण विभाग के देख रेख में होना था किन्तु समाज कल्याण विभाग का एक भी कर्मी उक्त कैम्प में नही दिखा बीडीओ पचपेड़वा अपने मातहतों के साथ मोर्चा संभालते नजर आए उक्त कैम्प में उमेश पाण्डेय अनुज मिश्र,प्रधान विनोद सैनी,गोपी सिंह,पवन पटेल,सहायक विकास अधिकारी फैज मसूद,उदयराज,सचिव शैलेन्द्र सिंह,सौरभ श्रीवास्तव,नीलेश सहित तमाम क्षेत्र वासी मौजूद रहे ।

 

केएल यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}