विधुत उपकेंद्र का विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया उद्धघाटन।

परतावल।स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा अंध्या में विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया।जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।हरपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र का बजट बहुत पहले से मिल गया था लेकिन जमीन की उपलब्धता न होने के कारण शिलान्यास नही हो पा रहा था। विगत दिनों विभाग द्वारा जमीन की तलाश जारी रहा और ग्राम सभा अंधया में पचास डिसमिल जमीन मिल गई। जिसमे नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण होना है।कल दिन सोमवार को पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया जिससे क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्युत की सप्लाई मुख्य विद्युत केंद्र बैकुंठपुर महाराजगंज से अंधया उपकेंद्र तक आएगी। इस विद्युत उपकेंद्र का लाभ हरपुर क्षेत्र और पनियरा फीडर के लगभग 20 से 22 गावों को मिलेगा। विद्युत उपकेंद्र बन जाने के बाद क्षेत्र वासियों को विधुत फाल्ट, लो वोल्टेज और अघोषित विद्युत कटौती से निजात मिल जायेगा। विद्युत उपकेंद्र लगभग 50 लाख की लागत से लगभग एक वर्ष की अवधि में तैयार हो जाएगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजय कन्नौजिया, एसडीओ वी०के०जायसवाल, राहुल शुक्ला, सिविल कार्य के एसडीओ संजय गौड़,धीरेंद्र यादव,प्रधान लालमन उर्फ सुनील यादव,अर्जुन सिंह,गुड्डू यादव, संजय मल्ल,योगेंद्र पाण्डेय,श्याम पाण्डेय,हरी यादव, रमाशंकर सिंह,रविद्र सिंह,नंदू दुबे व लाइनमैन बेचन यादव,शैलेश यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।