लापता महिला का रोहिन नदी में मिला शव, परिजनों में छाई मातम ।
मिठौरा ।चौक थाना क्षेत्र के ग्राम जगपुर उर्फ सलामतगढ़ के अवरहवा टोला निवासी लालचंद की पत्नी कोइली देवी 45 का शव बृहस्पतिवार को रोहिन नदी में मिला। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जगपुर उर्फ सलामतगढ़ के अवरहवा टोला निवासी लालचंद की पत्नी कोइली मंगलवार को घर से लापता हो गई थी। रोहिन नदी के पास भैंस चरा रहे चरवाहों ने देखा कि रोहिन नदी के चानकी घाट पर एक महिला छलांग लगा दी। चरवाहों के शोर मचाने पर आसपास गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और तत्काल महिला की तलाश में जुट गए लेकिन देर शाम तक महिला का कहीं पता नहीं चला। बुधवार को एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया लेकिन तीन घंटा मशक्कत के बाद भी महिला का शव नहीं मिला। बृहस्पतिवार की सुबह लालचंद अपनी पत्नी को खोजते हुए बैरिअहवा पहुंचे जहां पत्नी का शव देखा और शोर मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो लड़कियां तथा पांच लड़के हैं। लड़कियों की शादी हो चुकी है । जबकि लड़कों को शादी करना बाकी है। पति लालचंद ने बताया कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका गोरखपुर से इलाज चल रहा था। वहीं महिला के शव मिलते से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।