महराजगंजउत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की सीडीओ ने की समीक्षा ।

महराजगंज । मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आज बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बिंदुवार ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी स्थानांतरण, डायट मूल्यांकन, विद्यालयों का निरीक्षण आदि की गहन समीक्षा की। जनपद के विद्यालयों में दिव्यांग अनुकूल शौचालयों के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मिशन मोड में शत–प्रतिशत विद्यालयों को दिव्यांग अनुकूल शौचालय से संतृप्त करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने डीबीटी ट्रांसफर में लगभग 28 हजार बच्चों का आधार प्रमाणीकरण न होने से आ रही बाधा के विषय में निर्देशित करते हुए कहा कि आधार कार्ड निर्माण सहित अन्य समस्याओं को दूर करवाते हुए डीबीटी हस्तांतरण सुनिश्चित कराने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। डायट द्वारा कराए गए निपुण मूल्यांकन में नौतनवां को बीईओ को कड़ा निर्देश देते हुए प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। घुघली और सिसवा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के टाइलीकरण हेतु ईओ सिसवा और घुघली को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। कहा कि बीइओ निपुण और ऑपरेशन कायाकल्प के प्रत्येक पैरामीटर की नियमित समीक्षा करें।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर पर शत प्रतिशत विद्यालयों को संतृप्त करें। सभी बीइओ क्षेत्र में निकलें और क्षेत्र भ्रमण की फोटो वाट्स ऐप ग्रुप में अपलोड करें। साथ ही सभी बीइओ प्रत्येक बिंदु पर नियमित समीक्षा करें और प्रत्येक योजना में प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों से संबंधित सभी योजनाओं में खंड शिक्षा अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है, उन्हें विभागाध्यक्षों के माध्यम से निरीक्षण हेतु निर्देशित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, डीपीओ दुर्गेश कुमार, डीएसओ ए.पी. सिंह सहित सभी एबीएसए सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}