देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली तीन गिरफ्तार ।

कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनपिपरी गांव के पास एसएसबी रोड पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्यबीरो की सूचना पर एक स्कार्पियो गाड़ी को रोकना चाहा लेकिन स्कार्पियो में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फायरिंग शुरू कर दिया।
पुलिस ने जबाबी कारवाही करते हुए फायरिंग शुरू कर दिया । जिससे एक बदमाश उल्फत अली निवासी जमदरा जिला गोण्डा को पैर में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी उल्फत अली निवासी जमदरा जिला गोण्डा, राम रक्षा यादव निवासी बरगदवा लच्छीपुर गोरखपुर, कलाम निवासी कोल्हुई महराजगंज बरामद एक स्कार्पियो,लगभग आठ किलो ज्वैलरी और एक तिजोरी। 315 बोर का कट्टा दो अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के खिलाफ 411,307,3/25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोनपिपरी घाट पर मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।