पाचवे दिन धरना पर जमे रहे किसान व स्वजन ।

महराजगंज ।कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर मेहदिया में शुक्रवार को धरना दे रहे किसान रामकेश मिश्र के स्वजन पांचवे दिन भी धरना पर जमे रहे।फिर भी जिम्मेदार अधिकारियो में संवेदना भी नही जगी।
उक्त ग्राम पंचायत निवासी किसान रामेकश मिश्र ने पाँचवे दिन भी न्याय दिलाने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।जबकि कोल्हुई पुलिस उल्टे हमी लोगो को धमका रही है।यदि रोपाई नही हुई तो मेरा पूरा परिवार भूखों मर जाएगा।ऐसे में मुझे जब तक न्याय नही मिलता तब तक धरना पर रहना मजबूरी है।इस संदर्भ मुड़ली चौकी प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी पक्ष के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा।इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई सत्येन्द्र राय ने बताया कि मामला डीडीसी कोर्ट में पांच को डेट पड़ा आदेश के बाद कोई निर्णय के बाद ही कुछ किया जाएगा।