जनपदस्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक संपन्न
महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपदस्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विद्याभूषण गोंड और अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के कुशीनगर इकाई के जिलाध्यक्ष दिग्विजय गोंड ने आवेदकों का पक्ष रखते हुए उनके जाति प्रमाण पत्र जारी करने का आग्रह किया। इस संदर्भ में उनके द्वारा विभिन्न शासनदेशों का हवाला दिया गया।जिलाधिकारी ने सभी तहसीलदारों को शासनादेशों में वर्णित व्यवस्था के आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने आवेदन निरस्त करते समय कारण का स्पष्ट उल्लेख करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों में सम्यक कार्यवाही करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया।बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी तहसीलों के तहसीलदार सहित आवेदक बैठक में उपस्थित रहे।