बाल विकास परियोजना का मासिक समीक्षा बैठक ।

महराजगंज । लक्ष्मीपुर विकासखंड सभागार में बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी वर्कर्स का मासिक समीक्षा बैठक बृहस्पतिवार को हुआ। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग कुमार त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रैकर पर शत प्रतिशत फीडिंग करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ट्रैकर की शुद्धता के साथ इण्डिकेटर की फीडिंग पर भी जोर दिया। सीडीपीओ ने मुख्य सेविका व कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य जांच के साथ मुख्य सेविका और कार्यकत्री नियमित गृह भ्रमण करें केंद्र संचालन नियमित रूप से करें।बकेन्द्र संचालन में लापरवाही पाए जाने पर कार्यकत्रियों का सेवा समाप्त भी किया जा सकता है। केंद्र पर बच्चों में पोषाहार वितरण की फीडिंग समय से करे। बैठक में मुख्य सेविका किरन जायसवाल, निर्मला सिंह,बृजेश श्रीवास्तवा,कन्हैया सिंह सहित सरोज,सरिता,साकिरा खातून,रेखा पाण्डेय,मीनाश्रीवास्तव,श्नेहलता,विनिता पाण्डेय,रेनू चौधरी,राजिया,उत्प्रभा पाठक,दमयन्ती श्रीवास्तव,पूनम,सरोज सहित काफी संख्या में मौजूद रही।