जौनपुरउत्तर प्रदेश
न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिये अब्दुल्ला के हत्यारोपी ।
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र कयार गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के तीन आरोपी पुलिस टीम को गच्चा देकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।मालूम हो कि बीते 30 जुलाई शाम सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में बेखौफ बदमाशों ने अब्दुल्ला पुत्र स्व0 एजाज अहमद की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दिया मरने के बाद हत्यारे उसे बेल्चा से पीटते रहे। हत्या से पूरा इलाका दहल गया था। पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास में लगी हुई थी। इसी बीच नामजद आरोपी अनुज यादव,जितेन्द्र यादव और राकेश यादव ने पुलिस की चकमा देकर दो अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
जुबैर अहमद की रिपोर्ट