घटिया निर्माण के कारण नाली टूटा, जिम्मेदार मौन ।

महराजगंज । फरेन्दा ब्लॉक क्षेत्र में नाली निर्माण में लाखों खर्च, कुछ दिन बाद टूटकर हुआ ध्वस्त, जिम्मेदार बेपरवाह, सरकारी धन को बंदरबांट करने में मस्त। उक्त नाली टूटने से सड़क पर गन्दा पानी बह रहा है जिससे राहगीर समेत ग्रामीण परेशान हैं । तथा सफाईकर्मी के नदारद होने का गंभीर आरोप लगाया। फरेंदा क्षेत्र के फरेंदा बुजुर्ग के टोला महुअवा में पक्की सड़क के किनारे बना नाली एक महीने बाद टूटकर ध्वस्त हो गई हैं। वहीं लोगों को आने -जाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही हैं। ग्रामीणों ने नाली निर्माण में मानक विहीन बताया हैं। झीनक,शत्रुध्न सहित अन्य अज्ञात ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष मई में नाली का निर्माण कार्य किया गया गुणवत्ता पूर्ण कार्य न होने के कारण टूट गया।गांव में तैनात सफाईकर्मी भी साफ – सफाई करने नहीं पहुंचते हैं। जिससे गांव में सफाई व्यवस्था बेहद खराब हो गई है और जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जबकि इसकी शिकायत उच्चधिकारियों से की गई लेकिन उक्त अधिकारीयों ने शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए स्वच्छता अभियान का मखौल उड़ा रहे हैं और गांव में अव्यवस्थाएं उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में फरेंदा एडीओ पंचायत से जब दूरभाष पर जानना चाहे तो फोन नहीं उठाए, फोन न उठाने से लग रहा है कि लापरवाही के कारण ग्रामीणों की शिकायत पर समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया जा रहा है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुकान्त विश्वकर्मा ने दों पहलुओं पर जवाब दिया उन्होंने बताया कि पीएनसी कार्यदाई संस्था की बड़ी वाहनों से नाली टूट गई है जल्द ही मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया जाएगा और दूसरा साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी को बोल दिया जायेगा।