महराजगंजउत्तर प्रदेश
धूमधाम से मनाया गया 78वीं स्वतंत्रता दिवस
ठूठीबारी महराजगंज : – क्षेत्र में धूमधाम से 78 वी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । कस्बे के सेक्रेड हार्ट स्कूल , आदर्श बाल विद्या मंदिर,स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कालेज, राधा कुमारी इंटर कालेज,ठूठीबारी प्राथमिक विद्यालय, साधन सहकारी समिति, कोतवाली ठूठीबारी, कस्टम ठूठीबारी, पंचायत भवन , सहित सरकारी व गैर सरकारी जगहों पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से 78 वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई । विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा देश प्रेम की भवनाओं को प्रेषित किया गया । भारत माता की जय वन्दे मातरम, भारत वीरों की जय के नारे क्षेत्र में गूंजता रहा । इस शुभ अवसर पर देश के लिए प्राण को न्योछावर करने वाले मां भारती के वीर सपूतों को याद की गई ।
आकाश काश्यप की रिपोर्ट