महराजगंजउत्तर प्रदेश
धानी ब्लाक परिसर मे खिलाया गया दवा ।

धानी ।ब्लॉक के परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा फाइलेरिया का दवा धानी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्रनाथ त्रिपाठी को ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी के डा ० प्रकाश चन्द्र चौधरी के द्वारा खिलाया गया। दवा खिलाकर आम जन को जागरूक किया गया ।फाइलेरिया उन्मूलन की दवा को घर घर डोर टू डोर जाकर एनएम, व आशाओ के द्वारा पहुंचकर फाइलेरिया की दवा वितरण करेगी । इस मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी धानी मनोज कुमार यादव, ज्वाइन्ट बीडीओ मार्केण्डेय पाण्डेय, एडीओ पंचायत वीरेन्द्र यादव व समस्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट