महराजगंजउत्तर प्रदेश

तीन दिन बाद नहर के पानी में उतराता मिला लाश ।

मिठौरा । सिंदुरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरा निवासी ध्रुव गुप्ता पुत्र रामउत्तम गुप्ता उम्र करीब 33 वर्ष जो मंगलवार की रात अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकले थे । जिनकी मोटरसाइकिल ग्राम पंचायत हरखोड़ा के पश्चिम स्थित देवरिया शाखा नहर पुल से आगे नहर पटरी पर बुधवार की सुबह लावारिश हालत में खड़ी मिली थी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंदुरिया पुलिस टीम तथा एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की मदद से नहर में ध्रुव गुप्ता की तलाश की । किन्तु उनका कहीं अता – पता नहीं चला । ऐसे में तीन दिन बाद सिंदुरिया से दक्षिण मोतीपुर के पास देवरिया शाखा नहर फाटक के समीप नहर के पानी में उनकी लाश उतराती मिली । जिसे सिंदुरिया थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करके उसे पोस्टमार्टम हेतु महराजगंज भेज दिया । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सिंदुरिया दिनेश कुमार ने बताया कि ध्रुव गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है । साथ ही पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}