टूटे विद्युत पोल को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन ।

कुशीनगर।* विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम हिरनही में बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने एक माह पुर्व रात्री में अज्ञात गाड़ी से टकरा कर छतिग्रस्त हुए मेन लाईन 11के पोल को तत्काल बदलने की मांग करते हुए। विजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बिरोध प्रदर्शन किया।
मिलीजानकारी के अनुसार हिरनही के नर्सरी टोला में अज्ञात बाहन से छातीग्रस्त 11हजार मेन लाईन के पोल के पास ग्रामीणों ने बुधवार को सुबह करीब 10 बजे बिरोध प्रदर्शन करते हुए। बिजली विभाग के लोगों पर आरोप लगाते हुए। बताया कि इस गांव की मेन सप्लाई जरार विद्युत उपकेंद्र से मिलती है।एक माह पूर्व 11हजार लाईन के पोल रात में अज्ञात गाड़ी के टकराने से टूट कर छातीग्रस्त हों गया। तार के सहारे पोल खड़ा है। इस पोल पर 16केवी का ट्रांसफरमर लगा हुआ है। जिससे करीब पचास घरों की सप्लाई मिलती है।तेज हवा में कभी भी पोल गिर शक्ति है।जिससे इस ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी लोगों की सप्लाई बांधित हों जायगी।गांव के मेन रोड पर पोल होने के कारण बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है।जिसकी शिकायत कितनी बार जरार उपकेंद्र से लेकर विभाग के अधिकारीयों से किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नही होता है। तत्काल पोल को नही बदला गया तों किसी दिन पोल गिरने से बिजली के चपेट में आने से बड़ी जनहानि हों शक्ति है। जिसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होंगी।इसमे प्रमुख रुप से सोनु सिंह, छोटे, बन्धु मियां, समशुल ,अलिमोहम्द,मुर्तजा असारी,बुधिया, हजरुन, सायरा, अख्तर, नसरुद्दीन आदि रहे ।
नसरूल्लाह अंसारी की रिपोर्ट