उत्तर प्रदेशकुशीनगर
झरही मे नहाते समय डुबने से एक युवक की मौत

कुशीनगर।पडरौना कोतवाली के ग्राम बिशुनपुरा रामधाम के अनिरुद्ध चौहान का झरही नदी मे नहाते बक्त ढुब जाने से मौत हो गयीं ।
मिलीजानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग झरही नदी मे नहाने के लिए पुल से छलांग लगाकर कुद गया परन्तु बर्षा के कारण पानी का बहाव तेज होने से उसके चपेट मे आ गया तथा बहते हुए दूसरे छोर पर जा कर निचे दब गया ।
जिसकी सुचना पडरौना कोतवाली को हुई पुलिस मौके पर पहुंच गोता खोरो की सहायता से दो घन्टे के बाद बाहर निकलने मे सफल हुए ।
मौके पर हल्का लेखपाल संतोष गुप्ता कानूनगो,हरिशंकर सिह नायब तहसीलदार, विशाल दत्त राम त्रिपाठी तथा पडरौना कोतवाली से रविकान्त मय फोर्स मौजूद रहे । मृतक युवक अपने कब्जे मे लेकर अग्रीम कार्रवाई मे जुट गयीं है ।