जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार का किया गया निरीक्षण ।

महराजगंज । जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार महराजगंज का मासिक निरीक्षण किया गया। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान सामान्य बैरक, अल्प वयस्क बैरक, पाकशाला व जेल परिसर की साफ–सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायों को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के माध्यम से नियमित तौर पर फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान बंदियों के सामानों की जांच भी की गई। किसी बंदी के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त नहीं हुई। जिलाधिकारी ने जेल की व्यवस्था और साफ–सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जेल में 774 बंदी निरुद्ध थे। इनमे 55 महिला और 719 पुरुष बंदी थे। जेल में 13 विदेशी बंदी भी निरुद्ध थे। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।