घर में घुसकर दंपति को पीटा, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ।
महराजगंज ।: ग्राम सभा चौका टोला कोमर निवासी बसंत के तहरीर पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने बृजमनगंज पुलिस को पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। दिए गए तहरीर के मुताबिक बसंत अपने घर पर पत्नी के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। उसी दौरान उनकी पत्नी झगड़ा छुड़ाने गई। तो दबंग उसे लाठी डंडे से पीटने लगे जिससे वह बेहोश हो गई। लोग पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कराने के बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने बृजमनगंज पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पीड़ित के तहरीर के आधार पर पिंटू, मुन्नीलाल, आशा देवी, इनल व अखिलेश निवासी गण ग्राम सभा चौका टोला कोमर के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सौरभ जायसवाल
