
बृजमनगंज । नगर पंचायत बृजमनगंज में कोल्हुई तिराहा पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित शौचालय को नगर पंचायत द्वारा आठ माह पूर्व ध्वस्त करने व नए शौचालय निर्माण की स्वीकृत मिलने के बावजूद जानबूझ कर भूमि को विवादित करवा कर शौचालय निर्माण लटकाने का सपा नेता दिलीप चौधरी ने आरोप लगाया।
दिलीप चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत शाहाबाद द्वारा निर्मित शौचालय को नगर पंचायत द्वारा आनन फानन में केवल इसलिए ध्वस्त करवा दिया गया कि उस पर लगे शिलापट्ट पर मेरा नाम लिखा था। जनता के हित को अनदेखा करते हुए बने बनाए शौचालय को ध्वस्त कर आम जनमानस के लिए समस्या खड़ी कर दिए। शौचालय ध्वस्त के आठ माह बाद इस समस्या का निस्तारण न कर दूसरे के नाम से मुकदमा दर्ज करवा कर जानबूझ कर भूमि को विवादित घोषित कर शौचालय निर्माण लटकाने का कार्य किया जा रहा है। जबकि जिनके विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दर्ज हुआ उन्हें शौचालय निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि नपं अध्यक्ष व ईओ के हिसाब भूमि विवादित है तो निर्मित शौचालय को ध्वस्त कैसे करवा दिया गया। साथ ही विवादित भूमि पर नए शौचालय निर्माण की स्वीकृत कैसे मिल गई। शाहाबाद सहकारी समिति के बगल में बना शौचालय भी देख रख के अभाव में बदहाल बंद पड़ा हुआ है। नगर पंचायत द्वारा उसको भी नहीं खोला जा रहा है। जनहित में जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।
