महराजगंजउत्तर प्रदेश

अवैध रूप से चल रहे बालू खनन को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत कर बंद कराने की मांग ।

नौतनवा । रोहिणी नदी से अवैध बालू खनन को लेकर अमित शुक्ला पुत्र कृष्णमुरारी निवासी ग्राम गणेशपुर टोला कोहड़वल थाना नौतनवा जिला महाराजगंज का स्थाई निवासी हूं बोदरवार बैकुंठपुर घाट रोहिन नदी से परमिट हुआ है । लेकिन बालू खनन माफिया द्वारा ग्राम सभा महदेइया में खनन किया जा रहा है । हम जितना बार एप्लीकेशन देता हूं खनन विभाग द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दिया जाता है । रात भर और दिनभर घाटों से खनन किया जा रहा है । हमको तो लगता है इसमें खनन विभाग की भी मिलीभगत है । और तो और और ना ही प्रशासन कुछ करती है । ना थाने की पुलिस इसलिए बालू खनन माफिया मनोबल बढ़ा हुआ है और परमिट तो है लेकिन उसी के आड़ में खनन माफिया अवैध रूप से खनन कर रहे हैं ।और अवैध रूप से मानकविहीन खनन किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}