खुंखार बंदर को वन विभाग ने पकड़ा और कैम्पियरगंज के जंगल में छोड़ा ।
पनियरा ।नगर पंचायत पनियरा के लोग खुंखार बंदर से भयभीत थे यह बंदर लगभग पांच महीनों से दर्जनों लोगों को काट चुका है इसके बावजूद जिम्मेदार लोग मौन थे।नगर पंचायत पनियरा के वार्ड नं चार सरदार पटेल नगर के लोगों ने बताया कि यह बंदर पांच महीने से आतंक मचाया हुआ है जो पेड़ से उतरकर अचानक किसी को भी काटकर घायल कर दे रहा है।
दीपक सिंह पर हमला कर खुंखार बंदर ने बायें पैर में काटकर घायल कर दिया बंदर के हमले से लाया पैर भी फैक्चर हो गया वार्ड नं चार मोहन पासवान ने बताया कि मेरे दायें पैर में ऐसा काटा है कि 24 टांके लगवाने पड़े और अभी भी इलाज चल रहा है। इसके साथ ही मछली गांव निवासी एक व्यक्ति अपनी लड़की के लिए वार्ड नं चार में रिस्ते के लिए आया वह बंदर के हमले का शिकार हो गया था।बांकी रेंज के रेंजर जगदम्बा पाठक ने बताया कि पनियरा के चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल ने बताया कि एक बंदर उनके नगर पंचायत में आतंक मचा रखा है जिनको तत्काल संज्ञान में लेते हुए बंदर पकड़ने की एक्सपर्ट टीम को शुक्रवार को बस्ती से बुलाकर बंदर को पकड़वा कर कैम्पियरगंज के जंगल में छोड़ दिया गया।