महराजगंज पुलिस लाइन में 79 वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन ।
महराजगंज । देश के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को महराजगंज पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की और उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई।ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल और प्रशस्तिपत्र वितरित किए।
इस दौरान उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए चयनित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पुलिस बल के समर्पण, अनुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की गई।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और पुलिस बल की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, पुलिस का कर्तव्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज में शांति, सुरक्षा और विश्वास का माहौल स्थापित करना भी है।
हम सभी को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाना है।” उन्होंने पुलिस कर्मियों से अनुशासन, ईमानदारी और जनता के प्रति मित्रवत व्यवहार बनाए रखने का आह्वान किया। समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी गई।
