कूड़ा फेंकने के विवाद में चटकी लाठियां, 5 घायल
जौनपुर। कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव का है। मारपीट में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है और मामले की जांच में जुटी रही। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव में प्रदीप अग्रहरि और रमेश की दुकान अगल बगल है। दोनों में कूड़ा फेंकने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। प्रदीप का आरोप है कि रमेश पक्ष ने उनकी दुकान के सामने कूड़ा फेंक दिया। पूछने पर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बीच रमेश पक्ष के 4—5 लोगों ने मिलकर उनकी और दुकान पर मौजूद परिजनों को मारा पीटा। आरोप है कि लोहे की रॉड से मारा पीटा गया जिससे सिर में गंभीर चोट आई हैं। मारपीट की घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना में प्रदीप के अलावा उनके परिवार के सुनील, उत्कर्ष और कार्तिक घायल हो गए। घटना के बाद प्रदीप पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। पुलिस जांच कर रही है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।