उत्तर प्रदेशकुशीनगर

किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण:- डीएम

कुशीनगर ।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। प्रारंभ में उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा पिछले माह में प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित विभागों से प्राप्त निस्तारण आख्या पटल पर रखी गई। इसके उपरांत कृषक बंधुओं द्वारा सदन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।बैठक में छोटेलाल सिंह ने केन यूनियन पडरौना में बनाए गए अस्थाई टेंपो एवं ई-रिक्शा स्टैंड को हटाने की मांग रखी। महेंद्र मणि त्रिपाठी ने वन विभाग से वृक्षारोपण पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में जानकारी मांगी। सुप्रिय अशोक मालवीय ने खड्डा में केले की फसल के मुआवजे से वंचित कृषकों की मुआवजा राशि आपदा विभाग से तत्काल दिलवाने की मांग रखी। रामानंद तिवारी द्वारा गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का अवशेष भुगतान करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी ने पटल को अवगत कराया की जनपद के सभी पात्र किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। कप्तानगंज चीनी मिल के विषय में जिलाधिकारी ने सभी किसानों को आश्वस्त किया कि मिल से संबंधित किसानों का कोई भी नुकसान नहीं होने देने एवं मिल को पुनः चालू कराने का का प्रयास उनकी प्राथमिकता के बिंदुओं में है। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारण करें।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रविंद्र प्रसाद ने पशुपालन विभाग की योजनाओं से सभी किसानों को अवगत कराया। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। उप कृषि निदेशक द्वारा आगामी 23 तारीख को पूर्वाहन 11:00 बजे से जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला के जिला पंचायत सभागार में आयोजन की सूचना देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।बैठक में जिला उद्यान अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला गन्ना अधिकारी डी के सैनी, प्रभागीय वनाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

 

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}